Underworld Don दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के कबूलनामे के बाद फिर यू टर्न

0
27

इस्लामाबाद : दुनियाभर में आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाले वित्तीय कार्रवाई कार्यबल एफएटीएफ की काली सूची से बचने की कोशिश में पाकिस्तान ने 27 साल बाद आखिर मान लिया था कि Most Wanted आतंकी व 1993 में मुंबई धमाकों का गुनहगार Underworld Don दाऊद इब्राहिम कराची में ही है। लेकिन देर रात डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में होने के कबूलनामे से पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर यू टर्न ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दाऊद के पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद होने की बात को नकार दिया है।

मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कुछ सूचीबद्ध व्यक्तियों के उपस्थित होने की बात को कबूला है। ऐसे में पाकिस्तान की तरफ से यह स्वीकार करना कि दाऊद पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद है, यह बात गलत है और भ्रांति पैदा करने वाली है। उल्लेखनीय है कि 1993 में मुंबई सीरियल धमाकों का मुख्य अभियुक्त दाऊद के भागकर पाकिस्तान जाने की खबरें सामने आयी थी। हालांकि पाकिस्तान ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उसने दाऊद अपने यहाँ शरण दी है।

यह भी पढ़ें : डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘शर्मशार पाकिस्तान’

Advertisement