भारी मात्रा में Phensedyl Syrup की बोतलें जब्त, 4 गिरफ्तार

0
30
बरामद की गयी Phensedyl Syrup की बोतलें

कोलकाता : शनिवार को जोका मेट्रो स्टेशन के निकट से ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में Phensedyl Syrup की बोतलें जब्त की हैं। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्तों के नाम आदित्य कुमार (28), अगन पाल (20), सानू यादव (50) एवं शुभम तिवारी (26) बताया गया है। आदित्य, अगन एवं शुभम उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये गये हैं जबकि सानू डानकूनि का निवासी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चारों अभियुक्त एक 6 पहिया लॉरी में सामानों के बीच Phensedyl Syrup की बोतलें छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से तकरीबन 6 हजार 400 Phensedyl Syrup की बोतलें बरामद की हैं।

पुलिस का कहना है कि वैसे तो इन बोतलों का मूल्य 150 रुपये प्रति बोतल है लेकिन जब इनकी तस्करी हो जाती है तो यही बोतलें 1500 से 2000 रुपये में बिकती हैं। कल सभी अभियुक्तों को अदालत में पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Kolkata : ‘एक विवाह ऐसा भी’, दूसरी शादी कर पहले पति के घर को बनाया ठिकाना, क्लिक कर जानें पूरा मामला

Advertisement