Covid ने ली एक और कोरोना वॉरियर की जान

0
17

कोलकाता : महानगर में कोरोना (Corona) का तेजी से फैल रहा प्रकोप चिंता का विषय बन चुका है। इसी बीच लोगों की सुरक्षा में जुटे कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के अधिकारी व कर्मचारी भी लगातार इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। अब इस बीमारी ने एक और कोरोना वॉरियर की जान ले ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता ट्रैफिक पुलिस (Kolkata Traffic Police) के इक्वीपमेंट सेल के ऑफिसर इन चार्ज अभिज्ञान मुखर्जी की मौत कोरोना के कारण हो गयी। बताया जा रहा है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा एवं पूरी कोलकाता पुलिस की तरफ से मृत अभिज्ञान बनर्जी को श्रद्धांजली दी गयी है।

Advertisement