Rajpath New Name: अब ‘राजपथ’ का नाम होगा ‘कर्तव्यपथ’, केंद्र सरकार ने लिया नाम बदलने का फैसला

केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने का फैसला लिया है। सरकार ने इसे कर्तव्यपथ करने का निर्णय लिया है।

0
25
Rajpath

कोलकाता: केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने का फैसला लिया है। सरकार ने इसे कर्तव्यपथ करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार एनडीएमसी ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम कर्तव्यपथ करने को लेकर 7 सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है।

नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र को कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले का मतलब ये संदेश देना है कि अब शासकों और प्रजा का युग समाप्त हो चुका है।

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है। राजपथ के दोनों किनारों पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू उद्घाटन के लिए तैयार है।

सोमवार को इस सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पहला लुक जनता के सामने लाया गया है। राजपथ के साथ बने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट पैदल मार्ग, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी।

खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर की शाम अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करेंगे।

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प, नया प्रधानमंत्री आवास और कार्यालय तथा एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की परिकल्पना शामिल है।

Advertisement