India-Canada Tension: अब भारत में नहीं होगी कनाडाई नागिरकों की एंट्री, वीजा सर्विस की गई सस्पेंड

0
158
modi-trudeau-composite

Visa Service Suspended For Canadian Citizens: भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच तनाव कमने का नाम नहीं ले रहा, इसी बीच नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है. यह पहली बार है जब भारत ने कोविड-19 महामारी के बाद वीजा निलंबित किया है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई, जबकि कनाडा में वीज़ा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया जिसमें कहा गया, ‘भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 (गुरुवार) से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.’

रिपोट्स में दावा किया गया कि एक भारतीय अधिकारी ने वीजा सेवा निलंबन की पुष्टि की लेकिन आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, भाषा स्पष्ट है और यह वही कहती है जो वह कहना चाहती है.’

Advertisement