North Bengal University में स्नातक स्तर पर ‘TEA साइंस’ कोर्स शुरू

0
25

कोलकाता : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (North Bengal University) में स्नातक स्तर पर TEA साइंस कोर्स की शुरुआत की गयी है। यूजीसी के अधिनस्थ किसी विश्वविद्यालय में यह कोर्स पहली बार शुरू हुआ है। इस कोर्स के शुरू होने से संबंधित इलाके के चाय व्यापारी काफी आशान्वित हैं। खास तौर पर अनुसंधान और इसके विकास के क्षेत्र में। North Bengal University में स्नातक स्तर पर बी.एससी. कोर्स (TEA साइंस) की शुरुआत इसी शैक्षणिक सत्र से हुई है। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के स्नातक काउंसिल की सचिव Nupur Das ने बताया कि किसी विश्वविद्यालय में ऐसा पूर्णकालिक कोर्स (कृषि विश्वविद्यालयों को छोड़कर) पहली बार हो रहा है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को बीएससी की डिग्री प्राप्त होगी।

इस कोर्स से जुड़ी कुछ खास जानकारी

  • कुल सीट : 20
  • 12वीं में विज्ञान विषय से उत्तीर्ण विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
  • विद्यार्थियों के लिए कैंपस हॉस्टल और लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी
  • भविष्य में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय TEA साइंस में एमएससी, एमफील और पीएचडी कोर्स भी उपलब्ध करवाएगा
Advertisement