कोलकाता : गुरुवार को राज्य में सप्ताहिक लॉकडाउन (Lockdown) का पहला दिन था। इसके अलावा शनिवार यानि कल एवं आगामी बुधवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन होना है। वैसे तो संपूर्ण लॉकडाउन में राज्य में परिवहन सेवा बंद रहेगी, इसकी घोषणा सरकार ने पहले ही कर दी थी लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक कल और बुधवार को लॉकडाउन के कारण कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर विमानों की आवाजाही भी बंद रहेगी। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राज्य में लॉकडाउन के दौरान विमान परिसेवा चालू थी। जिसके कारण इस दिन बाहरी राज्यों से आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि विधाननगर पुलिस (Bidhannagar Police) की तरफ से कोलकाता एयरपोर्ट पर बस व प्रीपेड टैक्सी की व्यवस्था की तो गयी थी लेकिन इसके बाद भी लोगों को परेशानी हुई। सूत्रों की मानें तो इसे लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जरा नाराज भी नजर आयी थीं। ऐसी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से केन्द्र से आवेदन किया गया था कि राज्य में लॉकडाउन के दिन विमानों की आवाजाही बंद रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केन्द्र की तरफ से कह दिया गया है कि आगामी 25 एवं 29 जुलाई को कोलकाता से यात्रीवाही विमानों की आवाजाही बंद रहेगी। सिर्फ कार्गो व जरूरी परिसेवा के साथ संयुक्त विमान के लिए एयरपोर्ट का कुछ हिस्सा खुला रहेगा।