Amit Shah in Purnia: नीतीश को प्रधानमंत्री पद का लालच – अमित शाह

0
13
Amit Shah in Purnia

Bihar Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार के पूर्णिया में ‘जन भावना रैली’ को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू पीठ में छुरा भोंक कर आज आरजेडी और कांग्रेस की गोद में बैठे हैं।

नीतीश बाबू, भारत की जनता अब जागरुक हो चुकी है। स्वार्थ और सत्ता की कुटिल राजनीति से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। विकास के कार्य करने से, अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित रहने से और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने से ही देश की जनता किसी को प्रधानमंत्री बनाती है।

अमित शाह ने कहा कि बिहार की भूमि परिवर्तन का केंद्र रही है। भाजपा (BJP) को धोखा देकर नीतीश जी ने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति का जो परिचय दिया है उसके खिलाफ बिगुज फूंकने की शुरुआत भी यही बिहार की भूमि से होगी।

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि मैं आज सीमावर्ती जिलों के भाईयों-बहनों को यह जरूर कहूंगा कि लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी (Nitish Kumar) लालू जी की गोद में बैठे गए हैं, जिसके बाद यहां डर का महौल बना है। मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती जिले हिंदुस्तान के हिस्से हैं, देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है किसी को डरने की जरुरत नहीं है।

ज्ञात हो कि बिहार में पिछले महीने राजनीतिक उठा-पटक के कारण राज्य में बीजेपी के सत्ता गंवाने के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार का दौरा है। अध्यक्ष शाह सीमांचल क्षेत्र में दो दिन बिताएंगे। शाह दो दिवसीय इस दौरे में पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे।

Advertisement