ICC : ODI सुपर लीग की घोषणा, 30 जुलाई को पहला मैच

0
35
प्रतिकात्मक फोटो

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को वनडे (ODI) सुपर लीग के शुरुआत की घोषणा की। इस सुपर लीग का क्वालिफायर साल 2023 में भारत में खेला जाएगा। इस लीग का लक्ष्य 50 ओवर के क्रिकेट प्रारूप को और भी ज्यादा प्रासंगिक बनाना है। ICC ने कहा है कि मेजबान भारत के अलावा TOP की 7 और टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

इस सुपर लीग की शुरुआत 30 जुलाई से होगी। इसका पहला मैच विश्व चैम्पियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज साउथेम्प्टन में खेली जाएगी, जिसका भारत में प्रसारण शाम 06ः30 बजे होगा।

ICC के संचालन महाप्रबंधक ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि यह लीग अगले 3 साल में वनडे क्रिकेट को सार्थकता देगी और प्रासंगिक बनाएगी। प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए 5 अंक दिए जाएंगे। हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा।

Advertisement