नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) करने के बाद केन्द्र सरकार परिस्थितियों का आकलन कर धीरे-धीरे देश में गतिविधियों को अनलॉक (Unlock) के माध्यम से बढ़ा रही है। इसी के तहत बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-3 (Unlock-3) के तहत नयी गाइडलाइंस जारी की गई है। इस नयी गाइडलाइंस में तय Standard Operating Procedure (एसओपी) के तहत जिम व योगा सेंटरों को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पुल, मेट्रो व सिनेमाघरों पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने की अपील भी की गई है। वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पालन सोशल डिस्टेंशिंग के साथ करने की अनुमति भी नये गाइडलाइंस में दी गई है। अनलॉक-3 के गाइडलाइंस में इस बात का भी जिक्र है कि 31 अगस्त 2020 तक containment zone की पाबंदियों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। यहाँ सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृति, धार्मिक समेत ऐसे आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी, जहाँ भीड़ जुटती है।
Unlock-3 : सरकार की नयी गाइडलाइंस जारी, 5 अगस्त से खुलेंगे जिम, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल…
Advertisement