Mahatma Gandhi Road Station : Record Time में हुआ नये Escalator का Installation

1
45

कोलकाता : कोविड-19 की वजह से मेट्रो रेलवे की सेवा पिछले कई महीनों से बंद है। हालांकि मेट्रो रेलवे की ओर से इस दौरान यात्रियों सुविधाओं को बेहतर बनाने और मेंटेनेन्स के काम को तेजी से करने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत हाल ही में महात्मा गाँधी रोड स्टेशन (Mahatma Gandhi Road Station) में रिकॉर्ड टाइम में पुराने एसक्लेटर (Escalator) की जगह नये एसक्लेटर को बदल दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉ़ल्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महज 2 महीने में पुराने एस्केलटर को हटाकर नया एसक्लेटर लगा दिया गया। टेस्टिंग के बाद नया एसक्लेटर इस्तेमाल के लिए तैयार होगा। मेट्रो रेलवे की सेवा के पुनः शुरू होने के बाद यात्रियों को मेट्रो रेलवे के अपग्रेडेशन कार्य का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले एक साल में 20 एसक्लेटर बदले जा चुके हैं।

Advertisement