Chandni Chowk Metro Station में लगा नया एसक्लेटर

0
57

कोलकाता : लॉकडाउन के दौरान से मेट्रो की सेवा भले ही बंद है लेकिन इस दौरान मेट्रो रेलवे प्रबंधन की ओर से कोविड-19 के प्रोटेकॉल्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को अपग्रेड करने का कार्य लगातार जारी है। इसी के तहत हाल ही में चाँदनी चौक मेट्रो स्टेशन (Chandni Chowk Metro Station) पर पुराने एसक्लेटर को नये एसक्लेटर को लगाया गया है। यह नया एसक्लेटर अगले सप्ताह कमीशन कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिकल व सीविल इंजीनियरिंग विभागों के बीच सामंजस्य से बहुत जल्द कालीघाट व जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशनों में भी नये एसक्लेटर लगा दिए जाएँगे। मेट्रो रेलवे की सेवा के पुनः शुरू होने के बाद यात्रियों को मेट्रो रेलवे के अपग्रेडेशन कार्य का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Mahatma Gandhi Road Station : Record Time में हुआ नये Escalator का Installation

Advertisement