‘इन कोलाब’ एक सुरक्षित नेटवर्किंग ऐप है, जिससे खोज, रचना, कनेक्टिविटी, संवाद और सहकार्य के लिए तैयार होगा एक सुरक्षित माहौल
कोलकाता : मल्टी वर्स टेक्नोलॉजीस प्रा. लि. ने अपना पहला सोशल इनिशिएटिव ‘इन कोलाब’ लॉन्च करने की घोषणा की है। ‘इन कोलाब’ से आम लोग अब बड़ी आसानी से आपस में, संस्थाओं और सरकारों के साथ एक सुरक्षित और एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड सिस्टम पर नई जानकारी प्राप्त करने, कुछ नया तैयार करने, दूसरों से कनेक्ट करने, संपर्क बनाने और विभिन्न ट्रांजैक्शन जैसी चीजें कर सकते हैं।
मल्टी वर्स टेक्नोलॉजीस की शुरुआत एआई और कंप्यूटर विज़न टुडे जैसी तमाम एडवांस टेक्नोलॉजीस से यूज़-केसेस तैयार करने के उद्देश्य से की गई थी। यह कंपनी आम लोगों के लिए डाउनलोड करने और इस्तेमाल के लिए अपनी बीटा- एप्लिकेशन्स बनाती है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में नागरिकों को दोबारा से नियंत्रण प्रदान करने, एक व्यक्ति को दूसरे से और समुदाय से जोड़ने के साथ महत्वपूर्ण निजी जानकारी बांटने और डेटा चोरी के मामलों को कम करने की ज़रूरत ने इन कोलाब को जन्म दिया है, जो कि विभिन्न सोशल मीडिया एप्लिकेशन्स की इन कमियों को दूर करता है।
सर्कल्स, पब्लिक और लाइव लोकल की मदद से अलग-अलग जगहों के लोग और बिज़नेस आपस में जुड़ सकते हैं। लाइव लोकल एक ऐसा पर्सोना है जो प्रमुख रूप से छोटे और स्थानीय बिज़नेस को सर्व करता है और उन्हें ऐसा डिस्कवरी प्लेटफॉर्म देता है जिसमें उन्हें प्रसिद्ध ग्लोबल एंटरप्राइज़ेस के समान ही मौका मिलता है। सर्कल पर्सोना की मदद से यूज़र्स को एप्लिकेशन पर डिस्कशन और एक्शन के लिए एंगेज और डिस्कवर करने, ग्रुप्स और कम्युनिटीज़ बनाने का मौका मिलता है। यह एक ऐसा डिजिटल सपोर्ट है जो सभी को पसंद आएगा। क्योंकि यह, सामाजिक दूरियों के इस मुश्किल दौर में एक जैसी रुचियों वाले लोगों को एक साथ लाकर लोकल बिज़नेस को भी सपोर्ट करने के मौके तैयार करता है।
अपने अकाउंट और डेटा पर यूज़र का पूरी तरह कंट्रोल हो इसके लिए यह ऐप यूज़र्स को देता है फ्री और डेडिकेटेड 256- बिट एन्क्रिप्टेड पर्सनल स्टोरेज- 5 जीबी वॉल्ट। जहां यूज़र्स अपनी पसंद और दिलचस्पी वाले कॉन्टेन्ट, ज़रूरी कागज़ात, बिल, फोटो और बहुत सी दूसरी चीज़ें स्टोर कर सकते हैं। वर्क पर्सोना में इसके अलावा एक इंफीनिटवॉल्ट भी मिलता है। जिसमें एंड-टू-एंड बैकअप करके उन्हें सभी डिवाइसेस पर सिंक किया जा सकता है। इससे किसी भी साइज़ की फाइल को सुरक्षित तरीके से सिंक करके एक ही संस्था के सहकर्मियों के बीच बड़ी आसानी से शेयर किया जा सकता है।
ऐक्टिविटी फीड्स इस सिस्टम की एक और विशेषता है। ऐप पर रियल टाइम इन्फॉर्मेशन आती है इंटीग्रेटेड एआई अल्गॉरिथम के साथ। और जल्द ही इसमें फैक्ट चेकर भी जुड़ जाएगा। जिस पर किसी कॉन्टेन्ट को टैग करके उसकी सच्चाई और सामाजिक स्वीकार्यता का भी पता लगाया जा सकता है। इसका उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकना नहीं बल्कि लोगों में जागरुकता बढ़ाना है। अलग- अलग क्षेत्रों से प्रमुख जानकारों का एक बोर्ड, छपे और इस्तेमाल हो रहे कॉन्टेन्ट की निगरानी करेगा। फिर भले ही वह कॉन्टेन्ट मल्टी-वर्स टेक्नोलॉजीस का ही क्यों न हो।
इसकी सिस्टम ऐप्लिकेशन्स के भीतर हल्के, और टास्क संबंधित टूल्स यानि माइक्रो एप्स को इन्टीग्रेट किया गया है। यह माइक्रो ऐप्स डिवाइस एग्नॉस्टिक होते हैं यानि डिवाइस कौन सी है इससे इनके संचालन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन्हें कस्टम डेवलप किया है ताकि मौजूदा और नई ऐप्लिकेशन्स को मॉर्डनाइज़ किया जा सके। इन कोलाब के एडाप्टेबल यूआई और डायरेक्ट टू कस्टमर फोकस्ड UX, संस्थानों और सरकारों को भी सीधे तौर पर लोगों से जुड़ने और उनके साथ कॉन्टेन्ट शेयर करने में मदद कर सकते हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा सहकार्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
लाइव-लोकल फीचर भारत के 4.2 करोड़ छोटे व्यवसायों को अधिक सक्षम बनाएगा। देश की 95% इंडस्ट्रियल यूनिट्स में देश के 40% कामगार काम करते हैं। लाइव-लोकल की मदद से इन यूनिट्स का भी अपना ई-कॉमर्स होगा, जो उन्हें सीधे उनके ग्राहकों से जोड़ेगा। स्थानीय छोटे व्यापारी अब ग्राहकों को ठीक उसी तरह सेवा दे सकते हैं, जैसी उन्हें किसी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर मिलती है। इन कोलाब सभी सामाजिक लोगों, प्रतिष्ठानों और सरकारों के लिए सुरक्षित विकल्प है।