Corona : उत्तर 24 परगना में 5 दिनों में 2700 से ज्यादा मामलों की पुष्टि

3
28

संक्रमण के मामले में कोलकाता के ठीक पीछे है यह जिला

कोमल सांतोरिया

कोलकाता : राज्य में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 2 हजार 496 मामले सामने आया थे। हर बार की तरह इस बार भी 24 घंटे में कोलकाता में कोरोना के सबसे ज्यादा 670 मामले सामने आए। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोलकता में कोरोना का मामला 21 हजार 639 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं बात अगर राज्य के अन्य जिलों के बारे में की जाए तो कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

जिस रफ्तार से यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे तो लग रहा है कि कहीं जल्द ही उत्तर 24 परगना कोरोना के मामलों में कोलकाता को पीछे न छोड़ दें। अगर पिछले 5 दिनों के आंकड़ों को देखें तो उत्तर 24 परगना में कोरोना के तकरीबन 2700 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कोरोना का आंकड़ा 15 हजार 131 जा पहुंचा है। 31 जुलाई को उत्तर 24 परगना में 644, 30 जुलाई को 570, 29 जुलाई को 544, 28 जुलाई को 462 एवं 27 जुलाई को 493 मामले सामने आए थे। उत्तर 24 परगना जिले में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार लोगों व प्रशासन दोनों के लिए ही परेशानी का सबब बन चुकी है। सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर इस कोरोना से छुटकारा कब मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Corona : 24 घंटे में देश में संक्रमण के नये मामले 57 हजार के पार, 17 लाख के करीब पहुँचे कुल मामले

सिर्फ झाड़ग्राम से बंधी है उम्मीद, गत 15 जुलाई को सामने आया था मामला

वैसे तो हर रोज ही राज्य के सिर्फ एक जिले को छोड़ लगभग सभी जिलों से कोरोना के मामले सामने आ रहें है। झाड़ग्राम से उम्मीदें मजबूत हो रही हैं। जी हां, झाड़ग्राम में आखिर बार गत 15 जुलाई को कोरोना का मामला सामने आया था। शुक्रवार तक राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 15 जुलाई के बाद से झाड़ग्राम से कोरोना का नया मामला दर्ज नही हुआ। 15 जुलाई तक यहां कोरोना के 28 मामले सामने आए थे। अच्छी बात यह है कि ये सभी 28 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानी यहां कोरोना का 1 भी एक्टिव केस नहीं है। इसीलिए अब उम्मीद भी यही की जा रही है कि यहां कोरोना अब कोई नया मामला सामने न आये।

Advertisement