मेट्रो डेयरी ने बंगाल की मीठी दही के प्रेमियों के लिए ‘आम दोइ’ और ‘मिष्‍टी दोइ’ लॉन्‍च किया

0
34

रेगुलर मेट्रो दही का सेट-कर्ड भी लॉन्‍च किया

कोलकाता : बंगालवासियों का मीठी दही से प्रेम जगजाहिर है और अब, सर्वोत्‍कृष्‍ट बंगाली ब्रांड, मेट्रो डेयरी ने सेट-कर्ड के क्षेत्र में अपना कदम रखा। मेट्रो डेयरी ने मेट्रो आम दोइ और मेट्रो मिष्‍टी दोइ लॉन्‍च किया। साथ ही काफी पसंद किये जाने वाले रेगुलर प्‍लेन मेट्रो दही (पाउच) का सेट-कर्ड वर्जन लॉन्‍च किया गया। मिट्टी के पात्र से खाने की आदत को ध्‍यान में रखते हुए, ‘ईजी-टू-कंज्‍यूम-व्‍हाइल-ऑन-द-गो’ पैकेजिंग को सिंगल और फैमिली साइज कप्‍स में उपलब्‍ध कराया गया है। सिंगल कप का वजन 85 ग्राम है, जबकि फैमिली साइज कप 400 ग्राम के संतुष्टिप्रद पैक में है। मेट्रो डेयरी की दही के वैरिएंट्स की कीमत किफायती रखी गयी है।

मेट्रो सेट-कर्ड्स के लॉन्‍च के बारे में बताते हुए संजय दुआचीफ एक्‍जीक्‍यूटिवमार्केटिंग एंड सेल्‍स – मार्केटिंग व सेल्‍समेट्रो डेयरी ने कहामेट्रोबंगाल का पुराना ब्रांड है और मिष्‍टी दोइ इस राज्‍य के अभिन्‍न खाद्य पदार्थों में से एक है। हमारी रगों में दौड़ती बंगालियाना प्रवृत्ति के चलतेहम समझते हैं कि हमारे दैनिक आहार में दही कितना महत्‍वपूर्ण है। इसलिएहम ऐसी पैकेजिंग में दही लाना चाहते थेजिसका यात्रा के दौरान आसानीपूर्वक आनंद लिया जा सके। इस प्रकारसेट-कर्ड का विचार मन में आया। हमें विश्‍वास है कि मीठी दही के हमारे वैरिएंट्स और रेगुलर दही लोगों को बेहद पसंद आयेगी और वो उनके दैनिक पोषण की खुराक में इसे जगह देंगे।

Advertisement