कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की गायिका संध्या मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि “बहुत दुःख हुआ कि बंगाल में राग की रानी गीताश्री संध्या मुखोपाध्याय नहीं रहीं। उनका जाना हमारे संगीत की दुनिया में और यहां के उनके लाखों अनुयायियों और प्रवासी भारतीयों के दिलों में एक शाश्वत शून्य पैदा करता है।”
बंगाल की मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी का मंगलवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 91 वर्षीय गायिका के निधन की खबर सुनकर उनके लाखों प्रशंसक शोक में डूब गए हैं। अपने करियर में एस. डी. बर्मन, नौशाद और सलील चौधरी जैसे लोकप्रिय संगीत निर्देशकों के साथ काम करने वाली गायिका संध्या मुखर्जी का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक उनके शव को रविन्द्र सदन में रखा गया है।
सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को उत्तर बंगाल दौरे पर थीं तभी उन्हें गायिका संध्या मुखर्जी के देहावसान की खबर दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करके अपने कार्यक्रमों में बदलाव करके स्पष्ट कर दिया कि बुधवार को दक्षिण कोलकाता के केवड़ातला महाशमशान में राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।