कोलकाता : कोरोना (Corona) काल में कॉलेज-विश्वविद्यालयों में शारीरिक रूप से उपस्थित होकर कक्षाएं करना संभव नहीं है। इसलिए विकल्प के तौर पर Maulana Abul Kalam Azad University of Technology (MAKAUT) ने विद्यार्थियों को Digital Device देने के बारे में सोचा है। सितंबर माह से MAKAUT की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने वाली है। उससे पहले इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को टैब (Tab) समेत डिजिटल डिवाइस देने के बारे में विचार किया जा रहा है। इस बारे में MAKAUT से संबद्ध सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों को भी निर्देश दे दिया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों को डिजिटल डिवाइस उपलब्ध करवाने को लेकर आवश्यक कदम उठाएँ। MAKAUT का कहना है कि Classroom के विकल्प के तौर पर ही विद्यार्थियों को टैब प्रदान किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इस बारे में MAKAUT प्रबंधन ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भी लिखा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कॉलेज-विश्वविद्यालयों में कब से सामान्य कक्षाएं शुरू होंगी। इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए अधिकांश विश्वविद्यालय ही नये शैक्षणिक सत्र को ऑनलाइन पद्धति से ही शुरू करने की तैयारियाँ कर रहे हैं। इसी क्रम में जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) ने ग्रामीण इलाकों में और आर्थिक रूप से पिछड़े अपने 800 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन (Smart Phone) और High Speed Data देने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकें।