माध्यमिक : रिव्यू और स्क्रूटनी के लिए परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर अनिवार्य नहीं

0
37

आवेदन की अन्तिम तारीख 17 अगस्त

कोलकाता : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषणा किया है कि माध्यमिक परीक्षार्थियों द्वारा रिव्यू व स्क्रूटनी के लिए दिए जाने वाले आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य नहीं है। परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर के स्थान पर उनके अभिभावकों का हस्ताक्षर भी मान्य होगा। परिषद की ओर से शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। रिव्यू और स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। सूत्रों की मानें तो कई स्कूलों की तरफ से परिषद से पूछा किया गया था कि वर्तमान परिस्थिति में कतार में खड़े होकर परीक्षार्थी रिव्यू और स्क्रूटनी के लिए कैसे आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद इस निर्णय को लिया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आवेदन करते समय अभिभावक को परीक्षार्थी का रोल नंबर, नाम, रिव्यू-स्क्रुटनी का विषय और मार्कशीट का एक फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा। वहीं कक्षा 9वीं में रजिस्ट्रेशन के स्क्रुटनी के लिए भी विद्यार्थी के स्थान पर अभिभावक हस्ताक्षर कर सकेंगे।

Advertisement