Kolkata : 20.259 Kg. चरस के साथ गिरफ्तार

0
24
अभियुक्त के पास से जब्त हुए चरस के पैकेट

कोलकाता पुलिस के STF ने अभियुक्त को पकड़ा

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एसटीएफ (STF) ने मैदान थाना इलाके के गंगासागार ट्रांजिट कैम्प के पास एक 4 पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली। गाड़ी की तलाशी के दौरान ब्राउन रंग के 37 पैक किए गए ब्लॉक STF के हाथों लगे। ये सभी पैक किए गए ब्लॉक गाड़ी की पिछली सीट में खुफिया रूप से छिपा कर रखे गए थे। सभी पैकेट में चरस पैक किया गया था, जिनका कुल वजन लगभग 20.259 किलो ग्राम है।

घटनास्थल से ही ओमप्रकाश कुमार (28) को गिरफ्तार कर लिया है। वह बिहार राज्य का रहने वाला बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त हुए चरस की कीमत 5-8 लाख रुपये प्रति किलो हो सकती है। वहीं कुछ राज्यों में इसकी कीमत प्रति किलो 10 लाख रुपये तक भी हो सकती है।

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश कुमार

Advertisement