10 लाख के गाँजा के साथ 7 गिरफ्तार

0
37

कोलकाता : कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गाँजा तस्कर के एक गैंग को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल, डीडी एवं एसटीएफ की टीम ने रविवार रात छापेमारी कर उक्त गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम स्वपन मजुमदार (48), मिलन मंडल (33), विष्णु हलदार (24), असीम पलाश (28), अमिनूर मंडल (33), अमिनूर विश्‍वास (28) एवं सलिम खान (31) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना अन्तर्गत राजा राममोहन सारणी से पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी गाड़ी से पुलिस ने 134 किलो 770 ग्राम गाँजा बरामद किया, जिसकी कीमत 10 लाख बतायी गयी है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की फोटो

Advertisement