कोलकाता : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोलकाता नगर निगम के 52 नंबर वार्ड के मन्नागली स्थित शिव शक्ति मंदिर में नए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिवरात्रि पूजा समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्ण कमल साहा (MLA), संदीपान साहा (MMIC), मो. नसीम अख्तर (President, 52 No. Ward Sports Cell), अयनदेव प्रधान (CKTMCP), गौरव पोद्दार (President, 57 No. Ward TMCP) समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में स्थानीय दिनेश पाण्डेय ने अपना सक्रिय योगदान दिया।
शिवरात्रि की पूजा और शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में अपार उत्साह था। इस मौके पर पूजा अर्चना के साथ-साथ महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा की और महादेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस आयोजन में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। सभी ने इस शुभ अवसर पर शिव की आराधना कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की।