Kolkata : Corona में फिर अंगदान, ब्रेन डेड व्यक्ति का अंग बचायेगा कईयों की जान

1
28

कोलकाता : कोरोना (Corona) काल के बीच महानगर में फिर अंगदान की घटना सामने आयी है, जहाँ सूत्रों के अनुसार ब्रेन डेड व्यक्ति के शरीर के अंगों को दान करने का फैसला उसके परिजनों द्वारा लिया गया है। सूत्रों के अनुसार हुगली के उत्तरपाड़ा के निवासी पीयूषकांति घोषाल (44) की गत बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गयी थी। उनके सिर में तेज दर्द हो रहा था। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस में भर्ती कराया गया। वहाँ जाँच में पता चला कि पीयूषकांति को ब्रेन ट्यूमर है। सूत्रों के अनुसार इसके बाद पीयूषकांति कोमा में चले गये। उनका इलाज जारी रहा लेकिन अफसोस उन्हें बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों ने पीयूषकांति के ब्रेन डेड की घोषणा की। बताया गया है कि इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने उसे अंगदान का निर्णय लिया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद ही मृत पीयूषकांति के फेफड़ों को हैदराबाद के केआईएसएस में भेजा गया। वहीं उसकी 2 किडनी एवं त्वचा एसएसकेएम अस्पताल एवं कॉर्निया शंकर नेत्रालय में भेजा गया है।

कोलकाता एयरपोर्ट पर तैयार किया गया ग्रीन कॉरिडोर

वहीं पीयूषकांति के फेफड़ों को हैदराबाद ले जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया था। कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी गयी।

यह भी पढ़ें : West Bengal : मुख्यमंत्री ने केन्द्र से की JEE, NEET Exams स्थगित करने की अपील

Advertisement