Kolkata : 2 दिनों से मृत पिता के शव के साथ रह रही थी बेटी!

0
29

कोलकाता : महानगर में एक बार फिर चर्चित रॉबिन्सन स्ट्रीट की छाया देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार सरसुना स्थित फ्लैट में एक बेटी कथित तौर पर गत 2 दिनों से अपने मृत पिता के शव के साथ रह रही थी। बुधवार को फ्लैट से दुर्गन्ध आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जब फ्लैट में पहुँची तो देखा कि बेटी पिता के शव के पास बैठी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले ही 90 वर्षीय वृद्ध की मौत हो चुकी थी। पुलिस वृद्ध के मौत के कारणों की जाँच कर रही है। वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मृतक की बेटी पिछले कई दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त है। इससे पहले उसके माँ एवं भाई की मौत हो चुकी है। उस वक्त भी उनके शव को फ्लैट में रखने का आरोप मृतक की बेटी पर लगा था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Kolkata : युवक का शव बरामद होने से सनसनी!

Advertisement