महारानी एलिजाबेथ ने कोलकाता स्थित दूतावास अधिकारी से ली कोविड-19 अभियान की जानकारी

0
36
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय


लंदन/कोलकाता : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कोविड-19 (covid-19) और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ब्रिटिश नागरिकों की स्वदेश वापसी को लेकर कोलकाता स्थित दूतावास अधिकारी से सहयोग के बारे में जानकारी ली है। सूत्रों की मानें तो कोलकाता में ब्रिटिश उप-उच्चायोग में काम करने वाली संजीबिता तारियांग ने लॉकडाउन के दौरान भारत में फँसे ब्रिटिश नागरिकों की स्वदेश वापसी में मदद के अपने अनुभव हाल ही में महारानी से साझा किये थे। अपने अनुभव साझा करते हुए संजीबिता तारियांग ने कहा, ”स्वदेश वापसी के लिये उड़ानों का प्रबंधन करना बेहद जटिल अभियान था, जिसे योजनाबद्ध तरीके और सहयोग से अंजाम दे दिया गया। मुख्य चुनौती मेघालय और मणिपुर जैसे दुर्गम स्थानों से परिवहन का इंतजाम करना था।”

Advertisement