Kolkata : कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप पर सनी लियोनी का नाम, अभिनेत्री ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

2
36
अभिनेत्री सनी लियोनी

कोलकाता : कोलकाता (Kolkata) के एक कॉलेज की तरफ से जारी की गयी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट लिस्ट की चर्चा हर तरफ की जा रही है। चर्चा हो भी क्यों न आखिर मेरिट लिस्ट के टॉप पर जो नाम है, वो सबके लिए ही चौंकाने वाला है। दरअसल, जानकारी के अनुसार गुरुवार को आशुतोष कॉलेज की तरफ से इंग्लिश में बीए ऑनर्स में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गयी जिसमें टॉप पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम था। इस मेरिट लिस्ट के सामने आने के बाद तो जैसे हंगामा सा मच गया। इस लिस्ट में सनी लियोनी के नाम के पास एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी दिया हुआ था। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की तरफ से सफाई दी गयी है। सूत्रों की मानें तो कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया है कि किसी ने जान बूझकर सनी लियोनी का नाम टाइप कर आवेदन भेजा था। मामले की जाँच की जा रही है।

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर अभिनेत्री सनी लियोनी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गयी है। उन्होंने इसे मजाक में लेते हुए अपने सोशल साइट पर लिखा है कि ‘आप सबसे कॉलेज के अगले सेमिस्टर में मुलाकात होगी। उम्मीद है आप मेरे क्लास में हैं।’

यह भी पढ़ें : सप्ताह में 3 दिन 6 शहरों से कोलकाता में उतर सकेगा विमान, पूरी जानकारी यहाँ…

Advertisement