Kolkata : Beleghata में मकान का हिस्सा गिरा, 1 की मौत

1
35

कोलकाता : रात भर हुई जोरदार बारिश के कारण बेलेघाटा (Beleghata) इलाके में पुराने मकान का हिस्सा गिर गया। इस घटना में एक वृद्धा की मौत की खबर भी सामने आयी है। सूचना मिलते ही पुलिस एवं डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुँची।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात भर हुई बारिश के कारण अचानक 55 नंबर बेलेघाटा मेन रोड स्थित इमारत का अधिकांश हिस्सा ढ़ह गया। यह इमारत तकरीबन 150 साल पुरानी बतायी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में प्रतिमा साहा नामक एक वृद्धा, उसका बेटा एवं नाती मलवे में दब गये थे। राहत कार्य में जुटी टीम की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। वृद्धा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) सूत्रों का कहना है कि इमारत को पहले ही निगम की तरफ खतरनाक घोषित कर दिया गया था। लेकिन यहाँ रह रहे परिवार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में रिकॉर्ड मामलों की पुष्टि, मौत का आँकड़ा…

Advertisement