कोलकाता : हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता (Kolkata) के रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस का पालन किया जायेगा। हालांकि कोरोना के मद्देनजर यहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बार ज्यादा अतिथियों को भी आमंत्रित नहीं किया गया है। दूसरी तरफ इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तरफ से तकरीबन 25 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चे भी भाग नहीं लेंगे। समारोह में अतिथियों की संख्या भी बेहद कम होगी, साथ ही समारोह स्थल पर लगायी गयी कुर्सियाँ भी छह-छह फीट की दूरी पर मौजूद रहेंगी। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी मौके पर डॉक्टरों, स्वास्थ्य व सफाई कर्मी एवं पुलिस अधिकारियों जो इस महामारी के वक्त भी लोगों की सेवा में लगे हैं, ऐसे कोरोना योद्धाओं को मुख्यमंत्री की तरफ से सम्मानित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : नयी Aawaz विशेष : … तो क्या Corona से ठीक हुए मरीजों को जकड़ सकती है कोई और समस्या!