Kolkata : Alipore Zoo Live…दर्शकों की फरमाइश को दी जा रही तरजीह, आप भी क्लिक कर देखें वीडियो

0
23
फाइल फोटो

कोलकाता : कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से महानगर स्थित Alipore Zoo (चिड़ियाखाना) में दर्शकों की एंट्री लम्बे समय से बंद है लेकिन राज्य सरकार की पहल से अब लोग घर बैठे ही चिड़ियाखान का लाइव आनन्द उठा रहे हैं। गत 16 अगस्त को राज्य के मंत्री राजीव बंद्योपाध्याय ने चिड़ियाघर के लाइव टेलीकास्ट का उद्घाटन किया था। पिछले 4 दिनों से कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाखान ने लाइव स्ट्रिमिंग शुरू हो चुकी है। Alipore Zoo Kolkata के फेसबुक पेज पर दिन में 2-3 बार लाइव स्ट्रिमिंग की जा रही है। चिड़ियाघर के इस पहल से दर्शक भी काफी खुश हैं। सिर्फ इतना ही नहीं दर्शक कमेंट में अपनी पसंद के जानवरों को भी दिखाने की मांग कर रहे हैं। चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा उठाये जा रहे इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी मंत्री राजीव बंद्योपाध्याय का धन्यवाद ज्ञापन कर रहे हैं।

लोगों की फरमाइश को दी जा रही तरजीह

Alipore Zoo की इस पहल से दर्शक काफी खुश हैं। दर्शक लाइव के दौरान कमेंट कर अपने पसंदीदा जानवर, पक्षी, साँप आदि को देखने की माँग कर रहे हैं, जिसे प्रबंधन की ओर से पूरी करने की कोशिश की जा रही है। चिड़ियाखाना के Live पेज पर जाने के लिए https://www.facebook.com/kolkatazoo.alipore.5 लिंक पर क्लिक करें।

Alipore Zoo के FB Live से पेश है आपके लिए कुछ वीडियो

हमारी कोशिश पसंद आयी हो तो नयी Aawaz के Youtube Channel को Like व Subscribe करें

Advertisement