Kolkata : युवक का शव बरामद होने से सनसनी!

0
37

कोलकाता : कारखाने के अंदर से एक युवक का शव बरामद किये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना बुधवार सुबह उल्टाडांगा इलाके की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक उक्त कारखाने में ठेका कर्मी था। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोज की तरह ही बुधवार की सुबह जब कर्मचारी गोरापद सरकार लेन स्थित उक्त कारखाने में पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि नैहाटी के गौरीपुर का निवासी राहुल साव अचेत अवस्था में पड़ा है। जब कर्मचारी उसके पास पहुँचे तो देखा कि उसके गले पर धारदार हथियार घोंपा हुआ है। तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। इसके बाद उल्टाडांगा थाना एवं लालबाजार की होमिसाइड शाखा के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पहले राहुल के सिर के पिछले हिस्से पर किसी भारी चीज से वार किया गया, उसके बाद उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उसके गले में धारदार हथियार घोंपा गया। सूत्रों के अनुसार कारखाने का दरवाजा बाहर से बंद था। कर्मियों का कहना है कि जब मंगलवार शाम को कारखाना बंद हुआ था, उस वक्त राहुल वहाँ नहीं था। आशंका है कि कारखाने के अंदर ही किसी से विवाद होने के कारण राहुल की हत्या की गयी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह भी पढ़ें : महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी राज्य में महिलाओं की स्थिति बदत्तर – Debasree Choudhary

Advertisement