Kolkata : ‘एक विवाह ऐसा भी’, दूसरी शादी कर पहले पति के घर को बनाया ठिकाना, क्लिक कर जानें पूरा मामला

0
46

कोलकाता : महानगर के बेहला स्थित शिशिर बागान इलाके में एक अजीब घटना सामने आयी है। यहाँ कथित तौर पर एक 16 साल के बच्चे की माँ ने पहले अपने प्रेमी से दूसरी शादी रचाई और फिर उसके साथ अपने पहले पति के घर ही रहने लगी। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि अपने दूसरे पति के साथ मिलकर वह महिला अपने पहले पति को प्रताड़ित भी कर रही थी।

क्या है मामला

दरअसल, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमा दास का विवाह सालों पहले मनोजीत दास के साथ हुआ था। उनका 16 साल का एक बेटा भी है। इसी बीच अचानक कूचबिहार के परितोष मंडल के साथ सोमा की दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले अमावस्या के दिन घर के निकट स्थित एक मंदिर में परितोष और सोमा ने शादी कर ली और दोनों सोमा के पहले पति मनोजीत के घर रहने लगे।

आरोप यह है कि दोनों मिलकर मनोजीत पर अत्याचार करते थे। उसे खाना भी नहीं देते थे। सारी हदें पार होने के बाद मनोजीत ने अपने पड़ोसियों को सारी बातें बतायी। सूत्रों का कहना है कि जब पड़ोसियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने परितोष और सोमा को पकड़ लिया और दोनों की फिर से शादी करवा दी। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया।

सोशल मीडिया पर हुई थी प्रेमी से पहचान

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोमा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये उसकी मुलाकात परितोष से हुई थी। शादी के बाद दोनों साथ रहना चाहते थे इसीलिए वे सोमा के पहले पति को प्रताड़ित कर रहे थे ताकि उससे सोमा को तलाक मिल सके।

यह भी पढ़ें : Corona के मद्देनजर State Govt का अहम निर्णय, comorbid मरीजों का होगा सर्वे

Advertisement