कोलकाता : अगले 10 दिनों के अंदर कोलकाता नगर निगम (KMC) के प्रत्येक वार्ड में कोरोना जांच केन्द्र को शुरू किया जाएगा। KMC, कोलकाता के 144 वार्डों में लार के नमूनों की जांच (Swab Test) की व्यवस्था शुरू करने वाली है। सूत्रों के अनुसार हर बोरो में 3 एंटीजेन जांच केन्द्र बनाने की योजना है। अभी महानगर के प्रत्येक बोरो में एंटीजेन की जांच केन्द्र शुरू किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ही KMC के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के जांच की संख्या भी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। बताया जाता है कि अगले 10 दिनों के अंदर KMC के प्रत्येक वार्ड में निःशुल्क कोरोना की जांच की जाएगी।
इस बारे में KMC के Administrator फिरहाद हकीम ने कहा कि लार के नमूनों की जांच इन केन्द्रों से की जाएगी। जिन मशीनों से लार के नमूनों की जांच की जाएगी, उन्हें Air-conditioner कमरे में रखना अनिवार्य होगा। इसलिए KMC के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 7 से 10 दिनों के अंदर एअर कंडीशनर (ac) लगाने का आदेश दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब एंटीजेन और RTCPR को मिलाकर KMC ने कुल 35000 जांच किये हैं।