Free of Cost ‘Rapid Antigen Testing’ करवाएगा KMC, पूरा Process जानने के लिए क्लिक करें…

1
35

कोलकाता : कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए संक्रमण को टेस्टिंग के जरिये ही ट्रैक किया जा सकता है। कोलकाता नगर निगम (KMC) के Board of Administrators के Chairman Firhad Hakim ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिये कहा कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए Rapid Antigen Testing समय की माँग है। इसी बात का ध्यान रखते हुए KMC की ओर से उक्त टेस्टिंग की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है। इस टेस्ट की व्यवस्था KMC की ओर से आपके घर के पास उपलब्ध करवा दी जाएगी। हाउजिंग कॉ़म्प्लेक्स में रहने वाले लोग 9830037493 नंबर पर फोन कर इस टेस्ट के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आपके लिए Firhad Hakim द्वारा किए गए ट्वीट में मौजूद है।

Advertisement