लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर बयान देते हुए कहा है कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है। चाहे वो बिकनी हो या घूंघट, जींस हो या हिजाब, महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है। ये हक महिलाओं को संविधान से मिला है, इसलिए उन्हें प्रताड़ित करना बंद किया जाए। यह बातें उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा है।
बता दें कि विवाद इस साल जनवरी में कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में शुरू हुआ था, जब छह लड़कियों को हेडस्कार्फ पहने पर कैंपस छोड़ने के लिए कहा गया था। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यह मामला कर्नाटक के अन्य हिस्सों में भी फैल गया है और अब इसकी गूंज उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी सुनाई देने लगी है।
इससे पहले मंगलवार को आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर टिप्पणी करते हुए संभल में चुनाव प्रचार करते हुए पूछा कि भाजपा सरकार हमारी बेटियों को हिजाब पहनकर पढ़ाई नहीं करने दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन तलाक कानून के साथ मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करते हैं। क्या यही उनकी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’अभियान की पिच है?