BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले कैलाश विजयवर्गीय, तृणमूल को बताया हठधर्मी

0
24

नई दिल्ली/कोलकाता : बंगाल की वर्तमान स्थिति को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है और लिखा है कि ‘आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाकात की। उन्हें पश्चिम बंगाल की ताजा स्थिति की जानकारी के साथ ही वहाँ की कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात और हठधर्मी तृणमूल सरकार के बारे में बताया।’ वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान छत्रधर महतो को तृणमूल कांग्रेस की राज्य कमेटी में शामिल किये जाने को लेकर भी चर्चा की गयी।

सूत्रों की मानें तो कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इससे पहले भी चुनाव जीतने के लिए ममता दीदी माओवादियों का समर्थन ले चुकी हैं और फिर से वे इतिहास दोहरा रही हैं। विभिन्न हत्याओं के आरोप में जेल जा चुके पुराने माओवादी छत्रधर महतो को पार्टी में स्थान देकर उन्होंने फिर साबित किया है कि सत्ता पाने के लिए वे कुछ भी कर सकती हैं।

Advertisement