राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को बनाएं यादगार, घर में करें सुंदरकांड का पाठ : कैलाश विजयवर्गीय

0
27
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

5 अगस्त को इंदौर के पितेश्वर हनुमान मंदिर में 1 लाख दिये जलाने की घोषणा

कोलकाता : 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का पूरे देश को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम में शरीक होंगे। राम जन्मभूमि शिलान्यास को लेकर बंगाल प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी एवं भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि साढ़े 500 साल बाद फिर से उस जगह पर राम मंदिर बन रहा है, जहां पहले मंदिर हुआ करता था। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम मंदिर निर्माण के प्रत्यक्षदर्शी बनने जा रहे हैं। ऐसे में इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, हम सब उस दिन अपने-अपने घर में दीवाली मनाएँ। लोग अपने घर में सुंदरकांड का पाठ करें। लोगों में ऐसी उत्साह दिखनी चाहिए कि लगे कि 5 अगस्त हमारे देश के लिए बहुत खास है। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने इंदौर के पितेश्वर हनुमान मंदिर में 1 लाख दीप जलाने की घोषणा की है।

Advertisement