‘Joy’ Personal Care ब्रांड ने लांच किया ‘Pure and Safe’ उत्पादों का नया रेंज

0
88

कोलकाता : आरएसएच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की पर्सनल केअर ब्रांड Joy ने अपने नए ‘Pure and Safe’ उत्पादों के लॉन्च की घोषणा की है। कोविड-19 की वजह से हर किसी के लिए हाइजीन और हेल्थ सबसे महत्वपूर्ण विषय हो गए हैं। Joy के नए उत्पाद इन्हीं विषय पर केंद्रित हैं।

Joy की ओर से बंगला फ़िल्म इंडस्ट्री की 3 नामचीन अभिनेत्रियों स्वास्तिका मुखर्जी, प्रियंका सरकार व मधुमिता सरकार को लेकर अपने उत्पादों के लिए 3 ऐड-फ़िल्म तैयार किया गया है।

TVC Links:

1.    https://youtu.be/ew7UDyYiFB4

2.    https://youtu.be/qb2H3H1Gr18

3.    https://youtu.be/vyIwDFsp3KQ

आरएसएच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुनील अग्रवाल ने कहा कि Joy Personal Care ने खुद को केवल पर्सनल केअर उत्पादों तक ही सीमित नहीं रखा है। न्यू नॉर्मल को अपनाते हुए कम्पनी हाइजीन उत्पादों की जरूरतों को समझ रही है और इस ओर कदम भी बढ़ा रही है। नए उत्पादों में hand wash, face wash, skin cream, hand cream और instant germ kill hand sanitizer, germ kill spray & wipes को शामिल किया गया है।

Advertisement