नन्द के आनन्द भयो…., यशोदा माँ के हुयो लाल… से गूंजा श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम

0
22

जन्माष्टमी पर बाबा श्याम के दीदार को लगा रहा भक्तों का तांता, फेसबुक लाइव पर बरसा कृष्णामृत

हावड़ा : भले ही कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षार्थ जन-जन की आस्था के केन्द्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य विराट आयोजन नहीं किया गया लेकिन मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए इसे यादगार बनाने के हर संभव प्रयास किये गये और भक्तों ने इसका भरपूर लाभ भी उठाया। आज सुबह मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही मंदिर में इस पावन पुनीत अवसर पर कृष्ण रुप में पूजित कलियुग अवतारी बाबा श्याम के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो गया। मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सबसे अच्छी बात रही की श्रद्धालुओं ने वर्तमान में मंदिर में प्रवेश के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरे अनुशासन के साथ बाबा श्याम के दर्शन कर मंदिर से प्रस्थान किया और यह क्रम मंदिर खुले रहने तक अनवरत चलता रहा।

मंदिर के सोशल मिडिया प्रभारी देवेन्द्र कासुका के विशेष प्रयासों से आज के विशेष दर्शन व आरती का प्रसारण सोशल मिडिया के जरिए लोगों को उपलबध कराया गया। इतना ही नहीं, निर्धारित समयानुसार सायं 4 बजे से श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के फेसबुक लाइव पर शुरु हुए श्री कृष्णामृत वर्षा के आयोजन में निधि कंदोई, नूतन शर्मा, उमा बागड़ी, ललिता शर्मा, रेखा जैन, कविता अग्रवाल, डोली अग्रवाल, ममता खंडेलवाल व कुमार विक्की ने अपने सुरीले कंठ से कृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं को भक्ति-रस में सराबोर कर दिया। मंदिर के प्रमुख भजन गायक मनोज बालासिया ने श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के दरबार से फेसबुक लाइव के जरिए अनेक भक्तों के साथ जुड़कर बाबा श्याम के सान्निध्य में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। पूरा प्रांगण ‘नन्द के आनन्द भयो…., यशोदा माँ के हुयो लाल… जैसे भजनों से गूंज उठा। मंदिर के मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि 12 अगस्त को भी जन्माष्टमी को ध्यान में रखते इुए इस दिन भी मंदिर के फेसबुक लाइव पर सायं 4बजे से कई भजन प्रवाहकों द्वारा कृष्ण गुणगान प्रस्तुत किया जायेगा ।

Advertisement