कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (JU) में आर्ट्स फैकल्टी में डीन के चुनाव को लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल उक्त पद के लिए अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के अध्यापक ओमप्रकाश मिश्र के आवेदन करने के बाद से ही इस इलेक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। शिक्षारत्न पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक ओमप्रकाश मिश्र तृणमूल अध्यापक संगठन के नेता हैं। वहीं जेयू वाम पंथियों का गढ़ माना जाता है। वामपंथी शिक्षकों का आरोप है कि ओमप्रकाश मिश्र को आवेदन करवाने के लिए ही डीन पद के चुनाव में आवेदन की समय सीमा को बाद में बढ़ाई गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले डीन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई थी। लेकिन 29 जुलाई को एक विज्ञप्ति जारी कर उक्त पद पर आवेदन के लिए 4 दिन का और समय दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्हीं 4 दिनों में ओमप्रकाश मिश्र ने आवेदन किया। हालांकि ओमप्रकाश मिश्र का कहना है कि डीन पद के आवेदन की तारीख उनके लिए नहीं बढ़ाई गई थी बल्कि आवेदन की तारीख बढ़ी थी इसलिए उन्होंने आवेदन किया है। मिश्र का कहना है कि उन्होंने देखा कि उनके विभाग के अध्यापकों को छोड़कर सीपीएम समर्थकों को इस पद पर नियुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, तब उन्होंने आवेदन किया।