Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत पर पदकों की बारिश, 5 मेडल जीते

0
64
Asian Games opening

Asian Games: चीन में हो रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत ने शानदार प्रदर्शन से शुरुआत की है. भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने स्पर्धा के पहले ही दिन 4 पदक अपने नाम कर लिए हैं. स्टार शूटर मेहुली घोष (Mehuli Ghosh), आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को पहला पदक दिलाया. शूटिंग में एक और मेडल मिला जबकि रोइंग में देश को 3 पदक अभी तक मिल चुके हैं.

निशानेबाजी में पहला मेडल

निशानेबाजी (Shooting) में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 1886 अंकों के साथ भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ये गेम्स में भारत का पहला पदक रहा. मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को ये मेडल दिलाया है. रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 अंक हासिल किए. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल मेजबान चीन ने हासिल किया.

रोइंग में भारत को पदक

भारत को दूसरा मेडल हासिल हुआ रोइंग में, जहां पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में रजत पदक मिला. अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने भारत को गेम्स में ये दूसरा पदक दिलाया. भारतीय जोड़ी ने 06:28:18 का समय लिया और दूसरा स्थान पर रही.

बाबू लाल और राम लेख ने दिलाया तीसरा मेडल

भारत को दिन का तीसरा मेडल रोइंग में ही मिला. बाबू लाल यादव और राम लेख ने पुरुष डबल्स फाइनल-ए में कांस्य पदक हासिल किया. इस भारतीय जोड़ी ने 6:50:41 का समय लिया और ब्रॉन्ज हासिल किया. रोइंग में इससे पहले भारत को सिल्वर मेडल अर्जुन लाल और अरविंद ने दिलाया था.

रोइंग में एक और सिल्वर

रोइंग में भारत को तीसरा मेडल मिला, जब पुरुषों की कॉक्स्ड 8 स्पर्धा में 05:43.01 के समय के साथ भारतीय टीम ने सिल्वर हासिल किया. इसी के साथ रोइंग में भारत के 3 पदक हो गए हैं.

फाइनल में पहुंची महिला क्रिकेट टीम

स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गेम्स के फाइनल में एंट्री मार ली. स्मृति मंधाना की टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा. इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इन खेलों में कम से कम सिल्वर तो पक्का कर लिया है.

रमिता को मिला ब्रॉन्ज

भारत को एशियन गेम्स में पांचवां मेडल रमिता जिंदल ने दिलाया. रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज हासिल किया. 19 साल की इस शूटर ने 230.1 के स्कोर के साथ ये मेडल अपने नाम किया. आखिरी शॉट तक वह टॉप-2 में थीं, लेकिन तीसरे स्थान पर रहीं. इस स्पर्धा में मेहुली घोष चौथे स्थान पर रहीं. चीन को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले.

Advertisement