Corona को लेकर सही फैसलों से भारत अन्य देशों से बेहतर स्थिति में : PM MODI

0
22
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता (Kolkata), नोएडा (Noida) व मुंबई (Mumbai) में उच्च क्षमता वाली कोविड-19 (Covid-19) परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर भारत ने सही समय में सही फैसले लिए, जिसकी वजह से दूसरे देशों के मुकाबले में भारत की स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में रोजोना 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रही है, जिसे आने वाले हफ्तों में बढ़ाकर 10 लाख प्रतिदिन तक ले जाना है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश में लोगों के ठीक होने की दर अन्य देशों की तुलना में ज्यादा है और यह और भी बेहतर हो रही है। पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी और लम्बी है इसलिए देश में तेजी के साथ कोरोना स्पेसिफिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना महत्वपूर्ण था। इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी। जनवरी में देश में कोरोना के टेस्ट के लिए महज एक सेंटर था लेकिन अभी 1300 लैब्स हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिलकर नया हेल्थ इंफ्रा तो तैयार करना ही है, जो हमारे पास गांव-गांव में सरकारी और प्राइवेट डिस्पेंसरीज़ हैं, क्लीनिक हैं, उनको ज्यादा सक्षम भी बनाना है। ये हमें इसलिए भी करना है ताकि हमारे गांवों में कोरोना से लड़ाई कमजोर न पड़े।

Advertisement