PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री ने कहा विकास हमारे लिए 24 घंटे, सातों दिन, 12 महीने चलने वाला मिशन

0
24
PM Modi in Telangana

Kolkata: दक्षिण भारत के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना को 10 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी और इसे तेलंगाना में खेती और उद्योग के विकास को नई ऊंचाइयां देने वाला बताया। पीएम मोदी ने यहां तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (RFCL) का यूरिया प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही भद्राचलम रोड और सत्तुपल्ली के बीच नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह रेल लाइन लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है।

इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तेलंगाना के लिए हुआ है। ये परियोजनाएं यहां खेती और उद्योग दोनों को बल देने वाली हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘कई विशेषज्ञ कह रहे हैं कि 1990 के बाद 30 साल में जितना विकास हुआ, उतना विकास अब सिर्फ कुछ वर्षों में होने वाला है। इतना अभूतपूर्व विश्वास आज दुनिया को भारत पर है, इसका कारण है पिछले 8 वर्ष में भारत में हुआ बदलाव। आज विकसित होने की आकांक्षा लिए, आत्मविश्वास से भरा हुआ नया भारत दुनिया के सामने है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘फर्टिलाइजर प्लांट हो, नई रेलवे लाइन हो या हाईवे, इनसे औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मैं इन विकासात्मक परियोजनाओं के लिए तेलंगाना के लोगों को बधाई देता हूं।’

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि दुनिया भले ही महामारी के बाद आर्थिक मंदी से जूझ रही है, लेकिन सभी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। विकास हमारे लिए 24 घंटे, सातों दिन, 12 महीने, पूरे देश में चलने वाला मिशन है। हम एक प्रोजेक्ट का लोकार्पण करते हैं तो अनेक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देते हैं।

Advertisement