Corona : भारत में 24 घंटे में 67 हजार से ज्यादा नये मामले, 1059 की मौत

1
40

देश में संक्रमण के कुल मामले 32 लाख के पार

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले हर गुजरते दिन के साथ ही बढ़ते जा रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आँकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 67,151 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहाँ संक्रमण का कुल आंकड़ा 32,34,474 पर जा पहुँचा है। संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही देश में मौत के आँकड़े भी बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना ने 1059 और लोगों को मौत की नींद सुला दी है, जिसके बाद इस जानलेवा वायरस से मरने वालों का आँकड़ा 59,449 हो गया है।

हालांकि संक्रमण और मौत के आँकड़ों में बढ़ोतरी के साथ ही देश में लोगों के स्वस्थ होने का आँकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंट में इस जानलेवा वायरस को पछाड़ कर 63,173 लोग स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार को देश में स्वस्थ होने वाले लोगों का आँकड़ा 24,67,758 दर्ज हुआ है। वहीं इस दिन तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 7,07,267 बतायी गयी है।

देश में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में Discharge Rate 79.10%, बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए …

Advertisement