कोलकाता में डकैतों ने उड़ाए पुलिस के होश, डंडे से पीटकर हुए फरार

कोलकाता से सटे बिधाननगर इलाके में डकैतों ने लूट की दुस्साहसिक कोशिश की।

0
41
nayiaawaz
nayiaawaz

कोलकाता: कोलकाता से सटे बिधाननगर इलाके में डकैतों ने लूट की दुस्साहसिक कोशिश की। मिली जानकारी के अनुसार गणित के प्रोफेसर प्रणाबेश जाना एएच 193 ब्लॉक में रहते हैं। सोमवार आधी रात को बदमाशों के एक समूह ने उनके घर पर हमला बोल दिया। सूचना पाकर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों ने पुलिस के साथ मार-पीट कर फरार होने में सफल हो गए। वे अपने साथ फोन और लैपटॉप सहित कुछ घरेलू सामान लेकर फरार हुए हैं।

प्रोफेसर प्रणबेश ने बताया कि रात को करीब पांच लोगों के दल ने उनके घर में लूट की कोशिश की। उसके बाद उनके पड़ोसियों ने फोन पर पूरी घटना रिकॉर्ड की और बिधाननगर पूर्व पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी। खबर पाकर पुलिस आई और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस वालों को डंडे से पीटना शुरू कर दिया और फोन, लैपटॉप सहित घर के कुछ और सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना से प्रोफेसर सहित उनके पड़ोसी स्वाभाविक रूप से भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की चोरी और डकैती इस क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है। 

Advertisement