आईएलएस हॉस्पिटल्स ने घरों और होटलों में कोविड रोगियों की देखभाल के लिये डोज़ी के साथ की भागीदारी

0
31
डोज़ी के सह-संस्‍थापक मुदित दण्डवते

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोविड की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मांग को पूरा करने के लिये बेड्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इस कड़ी में मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चेन आईएलएस हॉस्पिटल्स ने अस्पतालों एवं घरों और होटल सोनेट, साल्ट लेक में मेकशिफ्ट क्वारैंटाइन सेट-अप में कोविड रोगियों की देखभाल में मदद करने के लिये डोज़ी के साथ गठबंधन किया है। इन सेट-अप्स के लिये डोज़ी ने 65 डिवाइसेज प्रदान किये हैं। 20 वर्ष से ज्यादा समय के अपने अनुभव के साथ आईएलएस हॉस्पिटल्स विश्व-स्तरीय चिकित्सा पेशकशों के अलावा होम क्वारंटीन और मेकशिफ्ट होटल सेट-अप जैसे विकल्पों से इस कठिन परिस्थिति से निपटने का प्रयास कर रहा है।

आईएलएस हॉस्पिटल्स ने बेड्स की कमी को दूर किया है और घर तथा होटल में 14 दिन के संपूर्ण क्वारंटीन सॉल्‍यूशन्‍स प्रदान कर रहा है। इनमें दूर से महत्वपूर्ण निगरानी, नर्सों और डॉक्टरों द्वारा रोजाना वीडियो कंसल्टेशन, कोविड टेस्टिंग, ग्‍लव्‍स, सैनिटाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, आदि शामिल हैं। इसका लक्ष्य विभिन्न प्रकार के रोगियों को सर्वांगीण समाधान प्रदान करना है। डोज़ी दैनिक आधार पर श्वसन, धड़कन, ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल, तनाव के स्तर की निगरानी के माध्यम से दूर से और संपर्करहित स्वास्थ्य निरीक्षण की पेशकश कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और दूर से रोगियों की स्थिति पर नजर रखने में डॉक्टरों की मदद कर रहा है। यह एआई पावर्ड सिस्टम स्वास्थ्य की विकृतियों का भी पहले से पता लगा लेता है। यूजर्स और उनके परिजन डोज़ी एप पर स्वास्थ्य की निगरानी रख सकते हैं, जबकि डॉक्टर और नर्स इसके लिये डोज़ी के पेशेंट मॉनिटरिंग डैशबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं। दूर से रोगियों की निगरानी करने से चिकित्सा पेशवर संक्रमण और कार्यभार से बच रहे हैं।

आईएलएस हॉस्पिटल्स के ग्रुप वाइस प्रेसिडेन्ट-बीडी देबाशीष धर ने कहा, ‘‘हम अस्पताल, घर और होटल क्वारंटीन की अपनी चहुँमुखी पेशकश के माध्यम से कोलकाता के निवासियों को संपूर्ण समाधान प्रदान कर रहे हैं। डोज़ी ने हमारे डॉक्टरों और नर्सों का जोखिम कम करने में हमारी मदद की है और इसकी सहायता से हम किसी आपातकाल से बचने के लिये रोगियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख पा रहे हैं। इस महामारी ने डोज़ी जैसे बेहतरीन स्टार्टअप के साथ काम करने में हमारी मदद की है, ताकि हम इसके विरूद्ध अपनी लड़ाई को तेज कर सकें।’’

डोज़ी के सह-संस्‍थापक मुदित दण्डवते ने कहा, ‘‘घर और अस्पतालों में स्वास्थ्यसेवा देना अभी की जरूरत है। हमारी स्वास्थ्यरक्षा अवसंरचना पर दबाव को देखते हुए आईएलएस हॉस्पिटल्स ने घरों और होटलों में देखभाल की व्यवस्था कर एक शानदार पहल की है। यह देखकर अच्‍छा लग रहा है कि आईएलएस हॉस्पिटल्स बेड कैपिसिटी को बढ़ाने के लिये नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है और सुनिश्चित कर रहा है कि हमारे हेल्थ वर्कर्स एक सुरक्षित दूरी से रोगी की निगरानी कर सकें। हम सही समय पर विश्वस्तरीय रोकथामपरक स्वास्थ्यसेवा को सभी के लिये उपलब्ध कराने में आईएलएस की टीम की सहायता कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं।’’

Advertisement