IIM Calcutta के छात्रों को मिला 26.31 लाख का पैकेज

0
84

कोलकाता : कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर आर्थिक सुस्ती के बावजूद IIM Calcutta के 56 विद्यार्थियों को नौकरियों की 60 पेशकश मिली है और उनकी औसत तनख्वाह प्रति वर्ष 26.31 लाख रुपये होगी। शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, आईआईएम-सी बिजनेस एनालिटिक्स में परास्नातक (पीजीडीबीए) के चौथे बैच के छात्रों को ये पेशकश 18 कंपनियों से मिली हैं। बयान में बताया गया है कि इस बैच के छात्रों को एक अंतरराष्ट्रीय पेशकश भी मिली है जिसमें वेतन 41.29 लाख रुपये (प्रति वर्ष) है। यह सबसे ज्यादा तनख्वाह है। औसत वेतन 26.31 लाख रुपये प्रति वर्ष है जो पिछले साल के 25.05 लाख रुपये प्रति वर्ष की औसत तनख्वाह से ज्यादा है। कुल पेशकशों में 57 फीसदी पेशकश बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) सेक्टर से हैं।

Advertisement