होटल में आग, दूसरी मंजिल से कूदे पर्यटक

आज सुबह न्यू दीघा के एक होटल में आग लग गई। स्थिति इतनी भयानक थी कि कई पर्यटकों को जान बचाने के लिए होटल की बालकनी से छलांग लगानी पड़ी।

0
38
nayiaawaz
nayiaawaz

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिला स्थित न्यू दीघा के एक होटल में आग लग गई। स्थिति इतनी भयानक थी कि कई पर्यटकों को जान बचाने के लिए होटल की बालकनी से छलांग लगानी पड़ी। घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है।

जानकारी के अनुसार होटल की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों की लॉबी से आग और काला धुआं निकलता देख कर्मचारी आनन-फानन में होटल से निकल कर सड़क पर आ गए थे। वहीं दूसरी मंजिल पर फंसे कुछ पर्यटकों ने जान बचाने के लिए रेलिंग के ऊपर से छलांग लगा दी।

सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खबर है कि उस होटल में बिजली का काम चल रहा है और आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस होटल कर्मचारियों से पूछताछ कर आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Advertisement