Pathaan Movie: ‘पठान’ फिल्म के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

0
53
Pathaan

कोलकाता: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ आज सिनेमाघरों में लग गई है। इस फिल्म के खिलाफ पहले दिन के पहले शो के साथ ही प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर सिनेमाघरों में पहुंच गए। वहीं इंदौर में ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इंदौर के ही एक सिनेमाघर के बाहर हिंदू संगठनों के लोग भगवा झंडा लेकर धरने पर बैठ गए। कई स्थानों पर फिल्म के शो को रुकवाने की भी पूरी कोशिश की गई। इस फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पहले से ही विवादों में रहा है।

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर सड़कों पर ‘पठान’ का बॉयकॉट करने की अपील करते हुए नारेबाजी की।

Advertisement