Lockdown में तेज रफ्तार गाड़ी ने 2 पुलिस कर्मियों को किया घायल

0
9

कोलकाता : एक तरफ तो पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन हो तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अपने अलावा शायद किसी और से मतलब ही नहीं है। तभी तो लॉकडाउन उनके लिए बस सड़क पर अपनी ड्राइविंग स्कील आजमाने और राइड पर जाने का एक मौका नजर आता है। इसी बात का एक उदाहरण कोलकाता (Kolkata) में सामने आया है जहाँ लॉकडाउन के दिन बाईपास स्थित रूबी मोड़ के निकट तेज रफ्तार से जा रही एक गाड़ी को रोकने के दौरान 2 पुलिस कर्मी घायल हो गये। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है।

बताया गया है कि उक्त इलाके में तैनात ट्रैफिक गार्ड कांस्टेबल ने परमा आईलैंड से तेज गति से एक गाड़ी को आता देख, रूबी मोड़ के निकट उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि चालक ने गाड़ी नहीं रोकी बल्कि ट्रैफिक गार्ड के पैर पर गाड़ी चढ़ाते हुए चालक गाड़ी को आगे ले गया। इस दौरान एक सिविक वॉलिंटीयर को भी गाड़ी ने धक्का मारा और फिर गार्डरेल से टकरा कर गाड़ी रूक गयी। इतने देर में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये और चालक को पकड़कर उसकी पीटाई शुरू कर दी। बताया गया है कि घटना के वक्त गाड़ी में 2 लोग मौजूद थे। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement