कोलकाता में सीबीआई की उच्च स्तरीय बैठक

0
43
CBI

कोलकाता: सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किए गए सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर ने एजेंसी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। यह बैठक मंगलवार सुबह कोलकाता स्थित निजाम पैलेस में की गई। बैठक में स्पेशल डॉक्टर अजय भटनागर भी जुड़े हुए थे।

जानकारी के मुताबिक यह एक समीक्षा बैठक थी जिसमें कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर शिक्षक नियुक्ति, कोयला तस्करी, मवेशी तस्करी, चिटफंड, नारद स्टिंग ऑपरेशन समेत अन्य मामलों की जांच को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है।

मनोज शशिधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं। गुजरात में जब मोदी मुख्यमंत्री थे तब वह अहमदाबाद पुलिस में डीसीपी क्राइम के पद पर तैनात थे। बाद में अहमदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर बने और अब सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर हैं।

सूत्रों से खबर है कि कोलकाता में जिन मामलों की जांच चल रही है उनकी गति और जांच के तरीके को लेकर उन्होंने विस्तार से रिपोर्ट ली। उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। सीबीआई की इस बैठक पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है।

पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि पंचायत चुनाव में भाजपा सभी क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार तक नहीं उतार पाई है। ऐसे में सीबीआई उनकी क्या सहायता कर सकती है यह देखा जाएगा।

Advertisement