कोरोना के 2 साल बाद कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में हस्तशिल्प प्रदर्शनी

0
40

कोलकाता : कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित की गयी । प्रदर्शनी में कॉलेज की पूर्व एवं वर्तमान छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुएं प्रदर्शित की गयीं । इन छात्राओं ने पुराने कपड़ों एवं वस्तुओं की रीसाइकलिंग कर उनको नया रूप दिया था और इससे अपने उत्पाद बनाए थे। प्रदर्शित की गयी वस्तुओं में बैग, पर्स, टी कोस्टर एवं कपड़े जैसी चीजें शामिल हैं । कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सत्या उपाध्याय ने बताया कि सबसे पहले 2018 में यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगायी गयी थी और कोरोना महामारी के 2 साल बाद यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है । इसे सफल बनाने में कॉलेज की दो शिक्षिकाओं प्रो. नंदिनी भट्टाचार्य एवं संचिता दत्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इसके साथ ही कोलकाता एकात्म नामक संस्था भी प्रदर्शनी में शामिल हुईं । इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति की सदस्य मैत्रेयी भट्टाचार्य एवं विभिन्न कई अन्य कॉलेजों की शिक्षिकाओं ने भी प्रदर्शनी देखी एवं छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।

Advertisement